RERA की बड़ी कार्रवाई: ‘वास्तु विहार’ का मुजफ्फरपुर-हाजीपुर समेत 9 जिलों के ‘प्रोजेक्ट’ का निबंधन आवेदन रद्द, ग्राहक हो जायें सावधान

बिहार में रेरा ने बड़ी कार्रवाई की है। मार्च और अप्रैल महीने में 100 से अधिक प्रोजेक्ट के लिए निबंधन का आवेदन रद्द कर दिया है। बिल्डरों की तरफ से प्रोजेक्ट निबंधन के लिए जो आवेदन आये थे उसमें कई खामियां मिली। अधिकांश प्रोजेक्ट का नक्शा पास नहीं था। इस वजह से निबंधन आवेदन को रद्द किया गया है। सबसे बड़ी बात तो यह कि वास्तु विहार के कई जिलों में प्रस्तावित प्रोजेक्ट के निबंधन आवेदन को खारिज किया गया है।

रा की तरफ से इस संबंध में कंपनी के निदेशक दिनेश कुमार तिवारी को पत्र भेज दिया है। इन सभी जिलों के प्रोजेक्ट के निबंधन का आवेदन मार्च-अप्रैल 2022 में रद्द की गई है। जिने जिलों में वास्तु विहार प्रोजेक्ट ने निबंधन आवेदन को रद्द किया गया है उनमें वास्तु विहार बक्सर फेज-1एक्सटेंशन वन। इसका निबंधन आवेदन 25 मार्च 2022 को रद्द हुआ। दरभंगा का फेज-2 एक्सटेंशन-1 25 मार्च 2022 को रद्द किया गया। गया का वास्तु विहार फेज 3 एक्सटेंशन 3 को 15 मार्च 2022 को रेरा ने रद्द किया।

BiharRERAvastuvihar