देवघर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति रीता चौरसिया का प्रेस वार्ता

देश के इतिहास का सबसे काला दिवस आपातकाल 25 जून 1975 :रीता
चौरसिया

देश के इतिहास का सबसे काला दिवस आपातकाल 25 जून 1975 :रीता
चौरसिया

देश के इतिहास का सबसे काला दिवस आपातकाल 25 जून 1975 :रीता
चौरसिया

देवघर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति रीता चौरसिया ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता कर बताया कि 25 जून 1975 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा देश में आपातकाल लगाया गया था जो देश के इतिहास के लिए काला दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 25 जून 1975 को भारतीय जनता पार्टी आपातकाल में संघर्ष किए वीरों को सम्मानित करेगी एवं जो शहीद हुए हैं उनके लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा जाएगा।

मौके पर मौजूद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया,देवघर जिला मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अतुल सिंह नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, देवघर जिला महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया,जामताड़ा जिला। प्रभारी संजीव जजवाड़े आदि उपस्थि थे।

bjpdeogharJHARKHANDjharkhand news