कागज पर तैर रही रिवर पेट्रोलिंग योजना..
सिर्फ दिखावे के लिऐ चला अभीयान…
शराब तस्करों के लिऐ वरदान है गंगा का सिमाई इलाका…
लोगों ने कहा कभी नहीं होती पेट्रोलिंग…
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
18/1/2022
जिला बक्सर में शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगा पाना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती है.. इसको देखते हुए राज्य सरकार से मिले आदेशों के बाद जिला पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलि़ग करते हुए क्षेत्र का निरीक्षण करने की शुरुआत की गयी थी..अभीयान के तहत नदी से गुजरने वाली कई नावों की बकायदा जांच होगी तथा नदियों के रास्ते शराब तस्करों पर नकेल कसी जाऐगी..लेकिन बक्सर पुलिस द्वारा शुरू किया गया अभियान मजह दिखावा बन कर रह गया है..जहाँ एक ओर
राज्य में शराबबंदी होने के बाद एक तरफ जहां पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं तो दूसरी ओर पुलिस की जिम्मेदारी भी बढ़ती ही जा रही है.. इस बीच मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद जिले में शराब तस्करी रोकने की दिशा में पुलिस दिनरात एक कर लगातार लगी है.. दरअसल जिले का काफी लंबा भाग सीमावर्ती यूपी से जुडे होने के साथ ही बीच में गंगा नदी की मौजूदगी के कारण शराब तस्करी को रोकना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती है.. बीच में कई जगह मौजूद पुलों पर पुलिस की दिन रात हो रही निगरानी के कारण अब तस्करों द्वारा धड़ल्ले से गंगा के रास्ते शराब की तस्करी की जा रही है। इसको देखते हुए अब बक्सर पुलिस द्वारा गंगा में लगातार पेट्रोलिग करते हुए शराब तस्करों पर निगाह रखने की योजना बनाई गयी थी..जिसके लिए हर थाना क्षेत्र अपनी सीमा के अंदर निगरानी करने में लगे है.