इस वर्ष होंगे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव

इस वर्ष होंगे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव
पटना—गुरुवार को पटना में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. संगठन विस्तार और RJD के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी फैसला लिया गया है. कार्यकारिणी की बैठक के बाद राजद के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का एलान किया है.राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता श्याम रजक और अब्दुल बारी सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की जानकारी दी. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव राजधानी दिल्ली में होगा. राजद के राष्ट्रीय परिषद और अधिवेशन में ही इसका फैसला होगा.पूर्व मंत्री और राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि लगभग सात महीने बाद दिल्ली में 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. इसी राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के नए सुर्प्रीमो का चुनाव भी होगा. इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को निर्वाचन पदाधिकारी और पार्टी के जनरल सेक्रेटरी चितरंजन गगन को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

BiharlalooRJD