बाढ/ अजय कुमार मिश्रा के रिपोर्ट
रोड नहीं तो वोट नहीं
बाढ़ अनुमंडल का एक ऐसा गांव जहां के लोगों ने यह ठान लिया है कि इस विधानसभा में वोट का बहिष्कार करेंगे। 5 हजार की आबादी वाले गाांव गोपाई चक गांव में लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए और वर्तमान सांसद और विधायक के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पहले गांव में सड़क बनाने की सांसद महोदय द्वारा घोषणा की गई थी लेकिन वह अभी तक धरातल पर नहीं उतरी। सड़क बनाने को लेकर कई मकान को भी तोड़ने की बात ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि सड़क बनाने के लिए 90 से 100 घर को तोड़ दिया गया है। अब उस रास्ते पर घास फूस और जंगल उग आया है जिसपे चलकर आना जाना भी एक समस्या बन चुकी है। सांसद ललन सिंह की घोषणा के बाद सड़क बनाने हेतु करीब 100 घर को बुलडोजर से तोड़ा गया था। गोपाईचक की जनता की माने तो नीतीश कुमार के राज में इस गांव में विकास नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि सिर्फ वोट के समय नेता आते हैं और वादे करके चले जाते हैं इसलिए इस बार वोट का बहिष्कार किया जाएगा। इतना ही नहीं यदि सड़क नहीं बना तो आंदोलन करेंगे और सड़क पर उतरेंगे।
गांवों में विकास का दावा करने वाली सरकार का इस गांव की जनता ने पोल खोलकर रख दी है। आखिर ये गांव विकास के कार्यों से अब तक अछूता क्यों है? यह सवाल सरकार से पूछा जाना चाहिए।
बाइट: ग्रामीण