NEW DELHI : कोरोना के कारण मीडिया जगत को बड़ी क्षति हुई है। टीवी के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत हो गई है। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। उनके निधन के बाद मीडिया जगत सहित राजनीति और रोहित सरदाना के प्रशसंकों में मायूसी छा गई है। लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे।
BREAKING NEWS : मीडिया जगत के मशहूर एंकर रोहिता सरदाना की मौत
