जोर शोर से चल रहा है आरपीएफ का धर-पकड़ अभियान, आज फिर धराया एक धंधेबाज।

जोर शोर से चल रहा है आरपीएफ का धर-पकड़ अभियान, आज फिर धराया एक धंधेबाज।

महंगे दामों में बेचा करता था टिकट।

अधकृत एजेंट की आड़ में चलाता था टिकटों का धंधा।

08/03/2022

बक्सर से कपिंद्र किशोर के साथ संदीप वर्मा की रिपोर्ट:

दानापुर मंडल के आयुक्त संतोष कुमार सिंह राठौर के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान ने अब जोर पकड़ लिया हैं। उसी अभियान के तहत आज फिर एक साइबर कैफे संचालक को अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट के कारोबार में संलिप्त होने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्टेशन रोड के बाहर ही राजन मोबाइल दुकान के संचालक विकाश कुमार के द्वारा यह काम किया जाता था। विकाश के पास से कुल 94 अदद रेलवे इ- टिकट, एक लैपटॉप, 1 कंप्यूटर, 1 प्रिंटर, 1 सीपीयू, और नगद 1000 रुपये मिलें। प्राथमिकी दर्ज करा ली गयी हैं। दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

BiharBuxarDhandhe