आर पी एफ द्धारा गांजा पकड़ा गया मुजफ्फरपुर स्टेशन पर

आर पी एफ द्धारा गांजा पकड़ा गया मुजफ्फरपुर स्टेशन पर

निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में उ०नि० महेंद्र कुमार साथ आरक्षी रीतेश कुमार एवं आरक्षी मोहन प्रसाद सभी रे०सु०बल / पोस्ट / मुजफ्फरपुर के द्वारा रात्रि गस्त व् अपराधिक निगरानी एवं TOPB की घटना के रोकथाम के क्रम में रेल स्टेशन मुजफ्फरपुर के प्लेटफार्म सं०- 01 पर स्थित न्यू एफ०ओ०बी०के निचे अवस्थित यात्री प्रतीक्षालय में समय लगभग 02.00 बजे दो बैग लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ देखा गया , शक होने पर बैग के बारे में वहाँ पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ किया , तो कोई भी यात्री बैग के बारे में नहीं बताया | बाद लावारिस अवस्था में पड़े दोनों बैग को चेक किया गया तो दोनों बैग के अन्दर ब्राउन कलर के टेप में लपेटा हुआ छोटा-छोटा कुल 14 पैकेट में गांजा जैसा पदार्थ पाया गया | तत्पश्चात मौके पर आर०पी०एफ० के उ०नि०महेंद्र कुमार के द्वारा NDPS Act के नियमावली को ध्यान में रखते हुए लावारिस अवस्था में पड़े दोनों बैग के अन्दर कुल 14 पैकेट , जिसका वजन लगभग 15.4 किलोग्राम गांजा जैसा पदार्थ को प्रतिबंधित होने के कारण उपस्थित उपरोक्त बलसदस्यों के समक्ष समय 02.30 बजे जप्तीसूची बनाते हुए जप्त करते हुए रे०सु०बल / पोस्ट / मुजफ्फरपुर लाया गया एवं उ०नि० महेंद्र कुमार के द्वारा टंकित शिकायत के साथ अग्रिम क़ानूनी कार्यवाही वास्ते जीआरपी मुजफ्फरपुर को सुपुर्द किया गया | जीआरपी मुजफ्फरपुर के द्वारा मामला पंजीकरण की प्रक्रिया की जा रही है | मामलें में बरामद गांजा जैसा पदार्थ की अनुमानित कीमत 231000 /- रु० आंकी गई है |

आर पी एफ द्धारा गांजा पकड़ा गया मुजफ्फरपुर स्टेशन पर