सदर बाजार बाढ के बली पुर मोहल्ले मे फायरिंग बदमाशों ने

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सदर बाजार बाढ के बली पुर मोहल्ले मे फायरिंग बदमाशों ने
आधा दर्जन राउंड किया फायरिंग पुलिस मौके पर पहुंची
बाढ सदर बाजार बाढ़ के बली पुर मोहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मोहम्मद इमरान ने बताया कि कुछ लड़के मोहल्ला में मार मार करते हुए घुसे हमने अपने छोटे भाई को बुलाने के लिए बाहर गए तो बदमाशों ने हम पर फायरिंग कर दी जिसमें हम दोनों भाई बाल बाल बच्चे वही इमरान का कहना है कि सभी बदमाश स्थानीय थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं पुलिस ने कई खोखे भी बरामद की है। घटना करने वाले कौन है इसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई।

सदर बाजार बाढ के बली पुर मोहल्ले मे फायरिंग बदमाशों ने
Comments (0)
Add Comment