साजिश के तहत मुकदमा में फंसने का आरोप

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

साजिश के तहत मुकदमा में फंसने का आरोप

बाढ लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कणर्वीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जब से हमारी पार्टी बनी है तब से यहां के राजनेता द्वारा पुलिस अधिकारियों पर दबाव देखकर झूठा मुकदमा का साजिश रच गया है। जबकि हम जनता के बीच रहते हैं जनता के हर सुख दुख में उसके साथ होते हैं उसके बाद हमें झूठे मुकदमे में फसाने का प्रयास किया गया है। चुनाव कुछ महीनो बाद आने वाला है इसको लेकर झूठे मुकदमे में फसाने का साजिश किया गया है ताकि हम चुनाव ना लड़ सके हमने सभी आला अधिकारी को आवेदन दिया है और मुकदमे का निष्पक्ष जांच करने की आगरा की है यदि हम दोषी हैं तो हमें सजा दी जाए और यदि दोषी नहीं है तो तो मुकदमे से मुक्त किया जाए

बाइट कणर्वीर सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया जनता दल

साजिश के तहत मुकदमा में फंसने का आरोप
Comments (0)
Add Comment