बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सालिमपुर में युवक की हत्या, दूसरा जख्मी, विरोध में सड़क पर बवाल
बाढ़ ।बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना के साहपुर में पुरानी आपसी विवाद में विकाश नामक युवक की कुछ लोगों ने तलवार से काट कर हत्या कर दी। वही उसका भाई तलवार के हमले से घायल हुआ जिसका इलाज पटना के निजी अस्पताल में हो रहा है। विकाश के परिजनों ने बताया कि सुबह शौच से लौटने के दौरान दोनों पर तलवार से हमला किया गया जिसमे विकाश की मौत हो गई जबकि चचेरा भाई सलेंदर घायल हो गया।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पटना बख्तियारपुर फोरलेन जाम कर दिया है।लोग टायर जला कर विरोध जता रहे है।मौके पर एएसपी भारत सोनी पहुंच कर मामला शांत करवाने में जुटे है।वही अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।
बाइट _लाल जी(मृतक के चाचा)