सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की हो रही है कोशिश.. बाबा साहेब के बाद अब संत रविदास की मूर्ति हुई खंडित..

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की हो रही है कोशिश..

बाबा साहेब के बाद अब संत रविदास की मूर्ति हुई खंडित..

गांव में तनाव..पुलिस कर रही है कैंप..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
5/5/2022

 

बक्सर जिले में इनदिनों सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की पुरजोर कोशिश उपद्रवियों द्वारा की जा रही है.. लेकिन प्रशासन की तत्परता और जनप्रतिनिधियों के सामंजस्य हर बार समाज बिखरने से बच जा रहा है.. कुछ दिन पहले ही बक्सर के डुमरांव अनुमंडल के महरौड़ा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करके समाज एकता वार्ड बिगाड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन समय रहते पुलिस ने सब कुछ साफ कर दिया और मूर्ति तोड़ने वालों को गिरफ्तार भी कर लिया ..वही बुधवार की रात फिर असामाजिक तत्वों ने डुमरांव अनुमंडल के ही पिड़िया गांव में संत रविदास की मूर्ति को क्षति ग्रस्त करके सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है.. इसके बाद एक समुदाय विशेष आक्रोशित हो गया और मूर्ति को लेकर रोड जाम करने के लिए तैयारी में लग गया समय रहते ही डुमराव पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को अपने कब्जे में लिया और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराया लोगों का आरोप है कि एक वर्ग विशेष ऐसी कोशिश कर रहा है कि समाज में इस तरह का विद्वेष है और लोग आपस में लड़े जिन्हें कभी माफ नहीं किया जाएगा आपको बता दें कि डुमराव के पिडिया गांव में संत रविदास की मूर्ति स्थापित की गई थी जिसे देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर के पास के ही एक तालाब में फेंक किया गया था सुबह जब गांव वालों ने मंदिर पहुंचकर खंडित मूर्ति को देखा तो वह आक्रोशित हो गए और मूर्ति को लेकर सड़क जाम करने की तैयारी में जुट गए जिसकी भनक लगते ही डुमरांव थाने की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देकर सड़क खाली कराया..

BiharBuxarSamajik