संपत्ति विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

संपत्ति विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्याबाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेढ़ना फोरलेन मोड़ के पास दो बाइक पर सवार अपराधियों ने कमलेश कुमार 50 वर्ष की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद अधेड़ जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान अफरा तफरी मच गई। बाइक सवार घटना को अंजाम देकर बेलछी रोड में भाग निकले। नालंदा जिले के बिंद थाना अंतर्गत दुलापुर गांव निवासी कमलेश कुमार 50 वर्ष अपनी पुत्री रिंकी कुमारी को इंटर की परीक्षा दिलाने के लिए बाढ़ के एएनएस कॉलेज आया था पहली पाली में परीक्षा समाप्त होने के बाद वह अपनी पुत्री को लेकर बाइक से गांव लौट रहा था इसी दौरान एनएच-30 ए पर वेढना फोर लेन मोड़ के पास दो बाइक पर सवार छह लोगों ने अचानक कमलेश को घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी कमलेश को करीब 4 गोलियां लगी है वह खून से लथपथ होकर मौके पर गिर पड़ा और दम तोड़ दिया उसकी पुत्री मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन कोई भी आदमी नहीं पहुंचा बाद में कमलेश को अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की पुत्री का कहना है कि उसका संपत्ति विवाद गोतिया से चल रहा था इसी को लेकर हत्या की गई है

 

संपत्ति विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या