सांसद ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश में चल रही अघोषित इमरजेंसी

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

सांसद ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश में चल रही अघोषित इमरजेंसी

बाढ़। बाढ़ के बेलछी में बिहार प्रदेश जनता दल यू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है ।इसमें किसी को बोलने की आजादी नहीं है ।मीडिया नेटवर्क पर मोदी की हुकूमत चल रही है। कामकाज का झूठा प्रचार किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि राजनीतिक इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही है ताकि बोलने की आजादी पर अंकुश लगाया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार ने की। मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार, एमएलसी संजय सिंह, सांसद कौशलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी दूर करने का भरोसा सांसद ललन सिंह ने दिया है। इसके बाद दही- चूड़ा भोज का आयोजन किया गया।

कहा- देश में चल रही अघोषित इमरजेंसीसांसद ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना