संतो के आगमन से धन्य हुआ बक्सर… अन्तर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में जुटें ख्याति प्राप्त अनेकों संत

संतो के आगमन से धन्य हुआ बक्सर…

अन्तर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में जुटें ख्याति प्राप्त अनेकों संत

जियर स्वामी के नेतृत्व में हुआ स्वागत…

लाखों लोगों ने सुना संतो का धर्म प्रवचन..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट
9/3/2022

बक्सर जिले में चल रहा अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन अपने चरम पर पहुंचता है दिख रहा है ..देश विदेश से पहुंच रहे साधु-संतों के आगमन से धार्मिक नगरी एक बार फिर धार्मिक आस्था के आगोश में सराबोर होती दिख रही है ..मंगलवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय धर्म सभा में देश-विदेश से पहुचें धर्माचार्य एवं मठाधीशों ने अपने-अपने आशीर्वचनों से लोगों को संबोधित किया और यज्ञ की शोभा बढ़ाई.. श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ स्थल पर अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में उत्तर भारत से लेकर पूर्वी भारत तक और पश्चिम भारत से आए महामंडलेश्वर तथा वैष्णव संप्रदाय के अनेक महान संतों के दर्शन से लोग मंत्रमुग्ध होते रहे ..ऐसा लग रहा था मानो सभी तीर्थ एक साथ इस धार्मिक नगरी में उमड़ पड़े हो इस बीच श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी महाराज ने धर्म सम्मेलन में आए सभी आगंतुक साधु संतों का स्वागत किया एवं स्वयं सभी पीठाधीश्वरों का माल्यार्पण कर स्वागत किया इसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया ..काशी से पधारे श्रीनिवासाचार्य स्वामी एवं श्री बालक नाथ स्वामी ने दीप प्रज्वलन कर अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद एवं महोत्सव की शुरुआत की लोगों की माने तो पूरे भारत की यात्रा करें तो भी एक साथ इतने महापुरुषों का दर्शन नहीं हो सकता.. एक वैष्णव संत के दर्शन से ही लोग धन्य हो जाते हैं यहां तो पूरे देश के वैष्णो संत जुटे हुए हैं ..अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद में पहुंचे सभी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर एवं साधु-संतों ने वहां उपस्थित लाखों लोगों को अपने मृदु भाषण से सुशोभित किया और उन्हें धर्म की राह पर चलने की शिक्षा दी.. महोत्सव में बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं का भी पंहुचना शुरू हो गया है जहां लाखों की भीड़ पहुंच रही है वहां नेता अपने अपने गुरु के सानिध्य में जाकर कुछ क्षण बिताते हुए धर्म के प्रति आस्था दिखाने में नहीं चूक रहे हैं.. एक हफ्ते तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन महोत्सव में श्री रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दी महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और इसके लिए एक वृहद यज्ञ की भी अनुष्ठान किया जा रहा है.. यज्ञ के लिए बनाए गए स्थल को देखकर लोगों का मन आह्लादित हो रहा है जहां तेरह मंजिले बने यज्ञ मंडप ने पूरे देश में सुर्खियां बटोर रखी हैं वहीं अब तक लगभग दस लाख लोग यज्ञ में आ चुके हैं.. ऐसे में बक्सर में चल रहा है यह बड़ा धार्मिक उत्सव जिले की धार्मिकता के लिए मील का पत्थर साबित होता दिख रहा है।

BiharBuxarSant