स्नियमों को मानने के लिऐ ऑटो चालकों ने लिया शपथ

स्नियमों को मानने के लिऐ ऑटो चालकों ने लिया शपथ

आरपीएफ कमांडेंट ने बढ़ाया कदम…

जाम से जूझते स्टेशन के बाहरी परिसर में कतारबद्ध लगेंगे ऑटो…

नियमों की अनदेखी पर जुर्माना तय..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

26/11/2021

बक्सर स्टेशन परिसर पर ऑटो द्वारा प्रतिदिन अतिक्रमण को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर की तरफ से गुरुवार को एक अभियान चलाया गया. जहां सभी ऑटो चालकों को एक जगह ऑटो लगाने के लिए शपथ दिलाया. साथ ही परिवहन से संबंधित नियमों का पालन करने को लेकर भी जानकारी दी. वही ऑटो चालकों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर का शपथ लेकर स्टेशन परिसर पर बने नए ओवर ब्रिज के पास ऑटो लगाने के लिए राजी हो गए. साथ ही सभी नियमों का पालन करने का भी विश्वास दिलाया. बताया जाता है कि बक्सर स्टेशन पर सर पर प्रतिदिन ऑटो चालकों द्वारा जाम लगाया जाता था. इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी प्रतिदिन ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. जहां आरपीएफ द्वारा लगभग 50 ऑटो और ई रिक्शा चालकों से करीब 50,000 जुर्माना वसूला. लेकिन इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हट पा रहा था.  वही आरपीएफ इंस्पेक्टर ने ऑटो चालकों के लिए एक अलग से स्टैंड बनाने को लेकर चर्चा की. जहां गुरुवार को अर्पित इंस्पेक्टर ने सभी ऑटो चालकों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने स्टेशन पर बने नए ओवरब्रिज के समीप बने फील्ड में ऑटो लगाने के लिए ऑटो चालकों से कहा. जिसपर ऑटो चालक तैयार हो गए.  साथ ही परिवहन के नियमों की भी जानकारी दी. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने सभी ऑटो चालकों से कहा कि बारी-बारी से एक एक ऑटो भरकर आराम से जाइये. अगर कोई भी नियम का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कल 25000 का जुर्माना लगाया जाएगा.  साथ ऑटो को भी जब्त कर ली जाएगी. यात्री को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो. अगर होगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.  आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि जाम की समस्या को दूर करने के लिए ऑटो चालकों के साथ बैठक की गई. सभी ऑटो चालकों को फील्ड में लगाने के लिए कहा गया है. सभी नियमों का पालन भी करने को कहा गया है. यात्रियों के साथ का व्यवहार करने के लिए कहा गया है. फील्ड में ऑटो लगाने से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.

BiharSapath