धूमधाम से की जा रही है मां शारदे की पूजा, पुलिस चौकस

धूमधाम से की जा रही है मां शारदे की पूजा, पुलिस चौकस
पटना— सरस्वती पूजा में छात्रों का उत्साह चरम पर है. पटना में मां सरस्वती की आराधना हो रही है. पटना के मंदिरों,सड़कों,विवि के छात्रवासो में मां सरस्वती की पूजा बड़ी धूमधाम के साथ की जा रही है. इस मद्देनजर राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर है। खासकर पटना विवि के हॉस्टल के साथ एक-एक छात्रों पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं। छात्रावास में अस्थायी रूप सर स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा को देखने हजारों की संख्या में छात्र उमड़ पड़े हैं. ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न ना हो, इसको लेकर पूजा पंडालों में पटना पुलिस की टीम के साथ केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. मौके पर मौजूद पटना पुलिस की टीम और केंद्रीय सुरक्षा बल होस्टल कैंपस में किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो, इस पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं. वहीं मौके पर मौजूद पीरबहोर थाने के एसआई श्यामबाबू बताते हैं कि सरस्वती पूजा को लेकर पटना पुलिस की टीम के साथ-साथ केंद्रीय बल की भी प्रतिनियुक्ति पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में की गई है. हॉस्टल में आने वाले सभी छात्रों पर पुलिस अपनी पैनी निगाह गड़ाए हुए हैं.पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में मां सरस्वती की आराधना कर रहे छात्र पूरी तरह से उत्साहित नजर आ रहे हैं. छात्र बताते हैं कि पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हॉस्टल में मां सरस्वती की पूजा की जा रही है. हालांकि इस दौरान पूजा पंडालों में मौजूद छात्र बिना मास्क के ही एक दूसरे से गले मिल सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं एक दूसरे को देते नजर आ रहे हैं.

BiharPatnaSarswatipuja