# देवघर से के•डी दास #
एक तो कोरोना महामारी का मार झेलना और फिर प्राकृतिक का मार दोनो तरफ से कलाकारों को परेशानी में डाल दिया है।कलाकारों को उनके मेहनत का मेहनताना नही मिलने से इनलोगों के बीच विकट समस्या उत्पन्न हो रही है।हम बात कर रहे हैं मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों की।कल सरस्वती पूजा है और कलाकारों द्वारा पिछले कई दिनों से कड़ी मेहनत कर मां सरस्वती की एक से बढ़कर एक प्रतिमा बनाया गया हैं।लेकिन प्रकृति की मार ने कलाकरों को दुबारा मेहनत करने पर मजबूर कर दिया है।दरअसल बीती रात देवघर में बारिश होने से मां सरस्वती की बनी बनाई प्रतिमा को नुकसान पहुंचा है।बारिश होने से रात भर मूर्तिकार जाग कर मूर्ति को बचाने का प्रयास किये लेकिन अधिकांश मूर्ति गीली हो गई गयी और टूट भी गयी।छतिग्रस्त मूर्तियों को अहले सुबह से मरम्मत और रंग रौग़न कर दुबारा बनाने में समय और पैसा खर्च हो रहा है।एक तो कोरोना की वजह से पहले से ही सीमित समितियों द्वारा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।जिससे इस बार अधिक मूर्ति भी नही बनाया गया है।दूसरी तरफ बारिश ने मूर्तिकारों की कमर और तोड़ दी।