सावन की आखिरी सोमवारी पर 50000 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

सावन की आखिरी सोमवारी पर 50000 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बाढ उत्तरायणी गंगा तट पर बसे उमानाथ धाम मे सावन की आखिरी सोमवारी पर 50000 श्रद्धालुओं ने बाबा भोले पर किया जलाभिषेक श्रद्धालु अहले सुबह से ही पंक्तिबध होकर फूल बेलपत्र भांग धतूरे के साथ बाबा भोले पर जलाभिषेक किया पूरा मंदिर परिसर बोल बम के नारे से गूंज उठा। उमानाथ धाम को बनारस जैसा ही महत्व है कहा जाता है कि बाढ बनारस एक है बसे गंग के तीर उमानाथ के दर्शन से कंचन होत शरीर। आखरी सोमवारी पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने आखिरी सोमवारी पर जलाभिषेक किया।

सावन की आखिरी सोमवारी पर 50000 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक