नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में एससी-एसटी थानाध्यक्ष गिरफ्तार,हुआ सस्पेंड

कटिहार जिले में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एससी-एसटी थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे की थानाध्यक्ष के खिलाफ सहायक थाना में दो अलग-अलग
नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में एससी-एसटी थानाध्यक्ष गिरफ्तार,हुआ सस्पेंड

INDIA CITY LIVE DESK -कटिहार जिले में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एससी-एसटी थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे की थानाध्यक्ष के खिलाफ सहायक थाना में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं।और मेडिकल जांच में थानाध्यक्ष के शराब पीने की पुष्टि हुई है।

हालाकि मामले पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों ने गुरुवार देर रात सहायक थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में थानाध्यक्ष द्वारा शराब पीकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।

 

assistant policecrimecrime updateINDIA CITYLIVEkathihar crimeKatihar districtminormolestingPOLICESC-ST SHOstation head.