एसडीएम ने की लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक, दिए कई निर्देश

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

एसडीएम ने की लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक, दिए कई निर्देश

बाढ़।अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ शुभम कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की ।इसमें प्रशासनिक तैयारी के विभिन्न पहलुओं की जांच पड़ताल की गई । अधिकारियों को क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया गया। साथ हीं सभी पदाधिकारी को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ मिलकर अपने अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक करवाई हेतु भेजे गए प्रतिवेदन के आलोक में नोटिस का तामीला कराने और उनसे बंध पत्र (बॉन्ड डाउन) दाखिल करवाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया । बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत सभी चिन्हित स्थानों पर चेकपोस्ट एवम नाका स्थापित कर स्टैटिक सर्विलांस टीम के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है।

एसडीएम ने की लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकदिए कई निर्देश