बाढ़ / अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
एसएफसी गोदाम पर एसडीएम ने की छापेमारी बाढ़
।बाढ़ के राज्य खाद्य निगम गोदाम में एसडीएम शुभम कुमार ने अचानक कर जांच पड़ताल की। इस दौरान मैनेजर अनुपस्थित मिले। मैनेजर कई गोदाम के प्रभार में है। लिहाजा कामकाज दूसरे के भरोसे हो रहा है। एसडीएम ने एक-एक बोरे की गिनती स्टॉक पंजी से की। वहीं मजदूर की भी हाजिरी ली गई है। इस दौरान कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली है। दूसरी तरफ अनुमंडल सभाकक्ष में एसडीएम ने शिक्षा पदाधिकारी के साथ मिलकर विद्यालय प्रबंधन एवं मिड डे मील की व्यवस्था को लेकर वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए।