शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के बाद तार टूटा, करंट लगने से अधेड़ की मौत

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के बाद तार टूटा, करंट लगने से अधेड़ की मौत

बाढ़। बाढ़ सदर बाजार क्षेत्र में मैरिज हॉल परिसर में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने के बाद गोली लगने से बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा। इसकी चपेट में आने से निरंजन कुमार नामक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद शादी समारोह में हंगामा हो गया। निरंजन को अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है । वही करंट लगने से दूसरे जख्मी व्यक्ति का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि शादी समारोह में गोली चलाई गई थी ।गोली लगने से बिजली का तार टूट कर निरंजन पर गिर पड़ा जिसके कारण हादसा हुआ है ।वही गुस्साए परिजनों द्वारा चिकित्सक के साथ भी बदसलूकी की गई और अस्पताल परिसर में हंगामा किया गया । पुलिस परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है ।निरंजन सब्जी मंडी में केयरटेकर का काम करता था।

वाइट मृतक का परिजन

करंट लगने से अधेड़ की मौतबाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के बाद तार टूटा