मौतों ने तोड़ी विभागों की नींद..
शराब को लेकर उत्पाद विभाग का चला अभियान
विभिन्न जगहों से आठ गिरफ्तार
पुरे जिले में चल रहा है शराब के खिलाफ अभीयान..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
बक्सर जिले के अमसारी गांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत के बाद उत्पाद विभाग और बक्सर पुलिस काफी सख्त है. जहां दोनों विभाग की पुलिस शराब को लेकर लगातार अभियान चला रही है. वही शुक्रवार की देर से विभिन्न जगहों से अभियान चलाकर उत्पाद विभाग की पुलिस ने 61 बोतल शराब के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी से पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की देर से शहर के विभिन्न जगहों पर शराब को लेकर अभियान चलाया गया. जहां विभिन्न जगहों से पुलिस ने 61 बोतल शराब के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर जांच किया गया. जहां यूपी से पैदल आते हुए गोला बाजार के रहने वाले रामाकांत पटेल को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 2 बोतल शराब बरामद किया. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसी बीच यूपी से पैदल आ रहे रोहतास के दिनारा के रहने वाले मगरू सिंह को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 3 बोतल शराब बरामद किया. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सूचना मिली कि दोलोग सती घाट की तरफ शराब लेकर जा रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की, जहां मुफस्सिल थाना के जासो के रहने वाले संजय पासवान को 1 बोलत और बगेन का रहने वाला गुप्तेश्वर कुमार को 3 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस शहर के जहाज घाट पर जांच अभियान चलाया गया. जहां यूपी की तरफ से आई जहाज से उतरे यात्रियों की जांच की गई तो राजपुर थाना के तिलकडा गांव का रहने वाला रामचन्द्र नोनिया को 2 बोतल और ब्रह्मपुर का रहने वाला टनमन कुमार को 3 बोतल शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया. इसी बीच सूचना मिली कि रामदास राय हाता में कुछ लोग शराब लेकर कही जा रहे है. सूचना मिलते ही रामदास राय हाता गांव में छापेमारी की गई, जहां दो लोगों को पैदल आते हुए रोका गया. दोनों की तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 48 बोतल शराब बरामद किया गया. जहां सिमरी थाना के पांडेयपुर के रहने वाले अरबपति दुबे और गणेश नारायण दुबे को गिरफ्तार किया गया. सभी से पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.