शिक्षक ही छलका रहे जाम.. दांव पर व्यवस्था..क्या होगा अंजाम

शिक्षक ही छलका रहे जाम..
दांव पर व्यवस्था..क्या होगा अंजाम..

रक्षक ही बन रहे भक्षक..

विद्यालय से शराब के नशे में शिक्षक गिरफ्तार..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
20/2/2022

अभी कुछ दिनों पहले ही बिहार सरकार ने एक फरमान जारी किया थि कि अब शराब तस्करों और शराबियों को पकड़ने में शिक्षक भी प्रशासन का साथ देंगें और शराबबंदी लागू करने में सरकार के सहायक बनेंगे पर बक्सर जिले में मामला उल्टा होता दिखाई दे रहा है..जहाँ जिले में हुऐ एक बड़े शराबकांड में दो शिक्षकों ने अपनी जान गवाऔयी थी वही ताजे मामले मे एक शिक्षक को विद्यालय से ही नशे के हालत मे गिरफ्तार किया गया है… दरअसल, शनिवार को कोरानसराय के एक सरकारी स्कूल में पदस्थापित सहायक शिक्षक स्कूल में ही जाम छलकाते पकड़े गए हैं. ..पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है…
बताया जा रहा है कि कोरान सराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्राथमिक विद्यालय मठियां डेरा स्कूल परिसर में यहां पदस्थापित शिक्षक विनोद प्रसाद शराब के नशे में चूर होकर हल्ला हंगामा कर रहे हैं. थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि सूचना की पुष्टि होते ही उपरोक्त विद्यालय में छापेमारी की गई और शराब की नशे में हल्ला-हंगामा कर रहे शिक्षक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार मेडिकल जांच में शराब की नशे में होने की पुष्टि हुई है. इस मामले में गिरफ्तार शिक्षक के खिलाफ कोरान सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है …ऐसे में जब रक्षक ही भक्षक बन जाऐं तो सवाल उठना लाजिमी है..कि आखिर शराबबंदी को कैसे और किससे सहारे लागू किया जाऐगा..।

BiharBuxareducationSharab