राजधानी में बस के तहखाने से शराब की बड़ी खेप बरामद

राजधानी में बस के तहखाने से शराब की बड़ी खेप बरामद

पटना—बिहार में लाल पानी के तस्कर होली की तैयारी में जुट गए है ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को 6 साल पूरे होने को आये है सूबे के पूरा पुलिस कुनबा अबैध शराब के कारोबार को रोकने में लग गया है ,जहाँ एक ओर दियारा क्षेत्रो में छुप कर शराब बनाने वालों पर करवाई करने के लिए देसी ड्रोन की मद्द ली जा रही है तो वही अब बिहार मद्य निषेध की टीम को चौपर मुहैया कराया गया है जो अबैध शराब पर काल बनकर टूट रहा है। ताजा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के भीखाचक इलाके का है जहाँ गुरुवार की रात सड़क किनारे खड़ी एक लावारिश बस का है जिसकी सूचना पर गर्दनीबाग की पुलिस ने जांच की।बस के अंदर बारीकी से जांच में दोनों तरफ के सीट के बीच बने आने जाने वाले जगह पर तहखाना बनाकर 94 कार्टून पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब को छुपाकर रखा गया था।हालांकि पुलिस अब इस बस के मालिक को ढूंढ रही है वही अबैध अंग्रेजी शराब और बस को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है।इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करवाई हुई है पकड़ा गया शराब कपूरथला पंजाब निर्मित है।बहरहाल पुलिस अब तस्कर और बस के मालिक का पता लगाने में जुट गई है ।

BiharBusPatnaSharab