शराब अड्‌डों पर आसमान से होगी निगरानी.. शराब तस्करों की बढ़ेगी परेशानी..

शराब अड्‌डों पर आसमान से होगी निगरानी..
शराब तस्करों की बढ़ेगी परेशानी..

पहली बार ड्रोन ने एक जगह पकड़ा 11.20 ली. शराब,

दो आरोपी गिरफ्तार

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
27/2/2022

बक्सर जिले में मद्य निषेध विभाग की टीम ने हाईटेक ढंग से अवैध शराब कारोबार के खिलाफ ड्रोन से छापेमारी करना शुरू कर दिया है. शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीसागर घाट में पर छापेमारी कर लगभग 11.20 लीटर शराब बरामद हुआ. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
शराब कारोबारी मद्य निषेध विभाग के आने की सूचना मिलने के बाद मौके से गायब हो गए. दोनों गिरफ्तार तस्कर रोहतास जिले के दिनारा का रहने वाला चिंटू कुमार और कलेक्टर कुमार बताया जाता है.  उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि शनिवार की सुबह शराब को लेकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रानीसागर घाट पर ड्रोन के माध्यम से एक अभियान चलाया गया. जहां ड्रोन के माध्यम से गंगा किनारे रखे शराब को लेकर जांच की गई. इसी बीच ड्रोन से देखा गया कि एक नाव पर 2 लोग सवार होकर आ रहे हैं. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को रोककर उसकी तलाशी ली तो दोनों के शरीर से करीब 11. 2 लीटर शराब बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जहां पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि जब ड्रोन के माध्यम से शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया गया है.प्रतिदिन जिले में कहीं ना कहीं शराब को लेकर ढूंढ के माध्यम से जांच की जाएगी.

BiharBuxarNigraniSharb