शराब माफिया और दुष्कर्मियों के खिलाफ जाप देंगी 24 जनवरी को धरना

शराब माफिया और दुष्कर्मियों के खिलाफ जाप देंगी 24 जनवरी को धरना

पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव जहरीली शराब से नालन्दा में दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत, लगातार महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म, माफियाओं को संरक्षण जैसे मुद्दे को लेकर बिहार सरकार व् विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा छह सालों में शराबबंदी कानून गरीब व कमजोर लोगों के लिए नासूर बन गया है. शराबबंदी कानून के तहत 6 लाख से अधिक लोगों की गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।उन्होंने शराब माफिया को पक्ष और विपक्ष द्वारा संरक्षण दिये जाने का आरोप लगाया।इसके साथ ही बिहार में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटना पर भी सरकार को घेरा और बलात्कारियों को 3 महीने के अंदर फांसी देने की मांग की।उन्होनें अधिकारी और घटक दल के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को शराब बंदी के मामले में गुमराह करने की बात कही । 24 जनवरी को जन अधिकार पार्टी (लो) जहरीली शराब के खिलाफ तथा जहरीली शराब से हुई मृतको के परिवारों को 5 लाख की मुआवजा देने हेतु राज्यव्यापी धरना करेगी.संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, अरुण सिंह, निवर्तमान युवा अध्यक्ष राजू दानवीर उपस्थित रहे.

BiharJAPPappu Yadav