शराब विनष्टीकरण

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
शराब विनष्टीकरण

बाढ़ मधनिषेध द्वारा अनुमंडल के विभिन्न थाना अंतर्गत पकड़े गए देसी और अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण बाढ़ के बाजार समिति मोकामा बाजार समिति एवं सालिमपुर बाजार समिति के प्रांगण में किया गया जिसमें हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब मधनिषेध के अधिकारियों द्वारा एवं प्रति नियुक्त सभी जगह के दंडाधिकारी के समक्ष विनष्टीकरण किया गया। मौके पर बाढके दंडाधिकारी नव कुंज कुमार मोकामा के पूजा कुमारी एवं बख्तियारपुर के अशोक प्रसाद मधनिषेध के अधिकारी मौजूद थे।

शराब विनष्टीकरण