शराबबंदी की कड़ी निगरानी के बावजूद पटना में भारी मात्रा में मिली शराब

बिहार में शराब बंदी लागू है। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सतर्क रहते हैं साथ ही साथ अपने अफसरों को भी कड़े निर्देशों में बांध के रखते हैं। बावजूद इसके आये दिन हम शराब बिक्री से जुडी कोई न कोई खबर सुनते ही रहते हैं। अब एक ताजा मामला पटना के दीघा थाना इलाके से पुलिस ने करोड़ों की अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसे गोदाम के तहखाने में छिपाया गया था। पुलिस ने 5076 लीटर शराब जब्त की है। शराब की खेप को नए साल पर खपाने की तैयारी थी।

पटना के दीघा इलाके से पुलिस ने पंजाब से लाई गई गई शराब की एक हजार कार्टन बरामद की है। कार्टन में करीब साढ़े आठ हजार लीटर अंग्रेजी शराब थी। शराब से लदा एक ट्रक और छह पिकअप वैन भी जब्त की गई है। तस्करों ने शराब छुपाने के लिए गोदाम में तहखाने बना रखे थे। क्रिसमस और नव वर्ष के मद्देनजर शराब पटना मंगाई गई थी।

इस घटना को लेकर डीएसपी कानून एवं व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि गोदाम को सील कर दिया गया है। जल्द गोदाम मालिक और शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा। शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि दीघा के गांधी गली स्थित गोदाम में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप छुपाकर रखी गई है। आधी रात को गांधी गली स्थित गोदाम में छापा मारा गया। तलाशी में गोदाम में बनाए गए तहखाने से भारी मात्रा में छुपाकर रखे शराब के कार्टन बरामद हुए। कार्टन व पिकअप पर पांच हजार 76 लीटर अंग्रेजी शराब थी।

इस घटना के बाद तस्कर और चालक फरार होने में सफल हो गए। रविवार को पुलिस ने दोबारा अन्य गोदाम पर छापा मारकर वहां से 35 सौ 57 लीटर अंग्रेजी शराब से भरे कार्टन बरामद किए। गोदाम के समीप से एक ट्रक और चार पिकअप जब्त की गई। कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शराब पंजाब से तस्करी कर लाई गई थी। पता लगाया जा रहा है कि शराब की तस्करी कब से की जा रही थी और शराब को कहां खपाया जाना था?

शराबबंदी की कड़ी निगरानी के बावजूद पटना में भारी मात्रा में मिली शराब