प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी

 

# देवघर से के•डी दास #

देवघर — प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी देवघर पहुंचते हैं।हज़ारो मील की दूरी तय कर ये प्रवासी पक्षी यहाँ के कई ताल-तालाबों में अपना आशियाना बनाते हैं।वन विभाग पक्षी विशेषज्ञों की मदद से देवघर में ऐसी पक्षियों की गणना आज से शुरू की है।एशियन वाटरबर्ड सेन्सस कार्यक्रम के तहत इनकी गणना शुरू की गई है।विभाग द्वारा देवघर के नोखिल और बाघमारा तालाब में इसकी गणना की जा रही है।मौके पर मौजूद देवघर के डीएफओ राजकुमार साह,क्षेत्रीय वन पदाधिकारी एस डी सिंह सहित पक्षी विशेषज्ञों का दल इस पक्षी गणना में शिरकत कर रहे है।वन विभाग द्वारा स्थानीय लोगों से इन प्रवासी पक्षियों के देखभाल की अपील की जा रही है।विभाग द्वारा लोगों को इससे जोड़ने के लिए इन जगहों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना

deogharJHARKHAND