बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

फोटो- दुकान में आग लगने के बाद जुटी लोगों की भीड़
फोटो- दुकान में जला सामान

– नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड स्थित सोने-चांदी की दुकान में लगी आग
– दुकान में रखा एसी, सोफा सेट सहित अन्य लाखों का सामान जल कर राख

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड स्थित एक सोने-चांदी की दुकान में शुक्रवार की देर रात अचानक अगा लग जाने से दुकान में लगे शोकेस, एसी सहित लकड़ी के लाखों के फर्नीचार सहित अन्य सामान रखा हो गये. दुकानदार को घटना की जानकारी तब हुई जब वह अगले सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचा. दुकान के अंदर से काफी धूआं निकला रहा था. दुकान में रखा समान जल रहे थे. इधर दुकान में आग लगने की जानकारी जैसे ही आस-पास के दुकानदार को मिली. आस-पास के लोग मौके पर जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से जले सामान को बाहर निकला गया.
इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक निवासी केदारनाथ गुप्ता ने बताया कि गुदरी रोड स्थित उनकी सोने-चांदी की दुकान है. रोज की तरह शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह लगभग दस बजे दुकान खोलने पहुंचा था. जैसे की दुकानदार ने दुकान का शटर उठाया दुकान से धूं निकल रहा था. दुकान में लगा शोकेस, सोफा सेट, एसी, दकान में रखा लकड़ी के फर्नीचर सहित अन्य समान जल कर राख हो चुके थे.आश्चर्य की बात तो यह है कि दुकान में देर रात आग लगी, दुकान में रखा लाखों का सामान धू-धूकर जल गया, मगर आस-पास के लोगों को इसकी भनक तक नही लगी. दुकादार ने बताया कि दुकान का लाइन काट कर दुकान बंद किया था,फिर कैसे बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गयी, हालांकि इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार से पूछे जाने पर बताया कि अभी तक किसी तरह का कोई आवेदन नहीं आया है. आवदेन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

 

 

बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

फोटो- दुकान में आग लगने के बाद जुटी लोगों की भीड़
फोटो- दुकान में जला सामान

– नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड स्थित सोने-चांदी की दुकान में लगी आग
– दुकान में रखा एसी, सोफा सेट सहित अन्य लाखों का सामान जल कर राख

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड स्थित एक सोने-चांदी की दुकान में शुक्रवार की देर रात अचानक अगा लग जाने से दुकान में लगे शोकेस, एसी सहित लकड़ी के लाखों के फर्नीचार सहित अन्य सामान रखा हो गये. दुकानदार को घटना की जानकारी तब हुई जब वह अगले सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचा. दुकान के अंदर से काफी धूआं निकला रहा था. दुकान में रखा समान जल रहे थे. इधर दुकान में आग लगने की जानकारी जैसे ही आस-पास के दुकानदार को मिली. आस-पास के लोग मौके पर जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से जले सामान को बाहर निकला गया.
इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक निवासी केदारनाथ गुप्ता ने बताया कि गुदरी रोड स्थित उनकी सोने-चांदी की दुकान है. रोज की तरह शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह लगभग दस बजे दुकान खोलने पहुंचा था. जैसे की दुकानदार ने दुकान का शटर उठाया दुकान से धूं निकल रहा था. दुकान में लगा शोकेस, सोफा सेट, एसी, दकान में रखा लकड़ी के फर्नीचर सहित अन्य समान जल कर राख हो चुके थे.आश्चर्य की बात तो यह है कि दुकान में देर रात आग लगी, दुकान में रखा लाखों का सामान धू-धूकर जल गया, मगर आस-पास के लोगों को इसकी भनक तक नही लगी. दुकादार ने बताया कि दुकान का लाइन काट कर दुकान बंद किया था,फिर कैसे बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गयी, हालांकि इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार से पूछे जाने पर बताया कि अभी तक किसी तरह का कोई आवेदन नहीं आया है. आवदेन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

BiharPatnaShortcircuitVAISHALI