श्रावणी मेले पर इस बार भी लगा ग्रहण नहीं होगा मेले का आयोजन दुम्मा बॉर्डर पर ही रोकेगी श्रद्धालुओं को झारखंड पुलिस

इंडिया सिटी लाइव (Deoghar)17.07.21: देवघर बाबा नगरी में आर्थिक मजबूती करने वाला श्रावणी मेले का आयोजन इस बार भी नहीं होगा, क्योंकि कोविड 19 का पालन भी करना है ,और लोगों की भीड़ भी इकट्ठा नहीं होने देनी है ,बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं को भी निराशा हाथ लगने वाली है, मसलन बाबा को जलार्पण नहीं कर पाएंगे इतना ही नहीं इन्हें झारखंड पुलिस दुम्मा बॉर्डर से ही बेरंग वापस लौटा देगी सुदर्शन मंडल ने देवघर में पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान यह बातें कहीं कही,आप यह तस्वीर देख रहे हैं तो कांवरिया पथ की इस रास्ते में पुराने टूटे पड़े अस्थाई दुकान दिखाने के लिए काफी है कि पिछले वर्ष श्रावणी मेले की तैयारी इस बार भी नहीं होगी और पिछले वर्ष भी नहीं हुई रास्ते की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है यह रास्ता जो अभी के समय चमन हुआ करता था अभी पैदल चलना भी मुश्किल हो पा रहा है जिस रास्ते पर कांवरियों को चलने में मखमली एहसास होता था उस पर बड़े-बड़े गड्ढे और पड़े नुकीले पत्थरों ने जगह ले ली है, अब बात करते हैं रास्ते में रहने वाले ग्रामीणों की मेले के आयोजन इस बार भी नहीं होगा यह तो सर्वविदित हो चुका है इनकी दुकानदारी खूब चलती थी मेला का आयोजन होता था, लेकिन अभी इन ग्रामीणों को दो दाने अन्न भी नसीब नहीं हो पा रहा है,यह सभी ग्रामीण दुकान लगाने की तैयारी भी शुरू कर चुके हैं इस आस में कि कांवरियों की भीड़ इस मेले में जरूर चलेगी और हमारी दुकानदारी भी चल पड़ेगी लेकिन इन्हें यह नहीं मालूम कि बिहार से आने वाले कांवरियों को झारखंड पुलिस दुम्मा सीमा पर ही रोक लेगी तो फिर खरीदार कौन होगा.

deogharjharkhand newsShravani fairsravani mela