इंडिया सिटी लाइव 25 जनवरी : हरिद्वार की रहने वाली 19 वर्षीय लड़की सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनीं। उन्होंने रविवार को ग्यासेन में एक आधिकारिक बैठक में भाग लिया और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर को चिह्नित करते हुए, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया, “राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बेटियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। सृष्टि उत्तराखंड के एक दिन की सीएम बनी!
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्तराखंड सरकार ने मिसाल पेश की। हरिद्वार जिले की छात्रा सृष्टि गोस्वामी को न सिर्फ एक दिन की बालिका मुख्यमंत्री मनोनीत किया, बल्कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में नई इबारत भी लिख डाली।
रविवार को दोपहर 12 बजे बालिका मुख्यमंत्री सृष्टि की फ्लीट रेसकोर्स स्थित विधायक निवास से विधानसभा पहुंची। वहां मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा.धन सिंह रावत और बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने विधानसभा के सभागार में चार बजे तक 13 विभागों की समीक्षा की। अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उनके सामने विभागीय योजनाओं पर रोशनी डाली। बालिका मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बात को गंभीरता से सुना। तमाम विषयों पर सृष्टि ने मंझे राजनीतिज्ञ की तरह परिपक्व सोच का परिचय दिया। भारी वाहन वाले सबसे लंबे डोबरा-चांठी झूलापुल के प्रस्तुतीकरण को देखने के बाद उन्होंने तत्काल सुझाव दिया कि राज्य में जितने भी पुल हैं, उनका सर्वेक्षण कराकर पुराने पुलों के जीर्णोद्धार कराया जाए। उन्होंने जिलों में चाइल्ड प्रोटेक्शन विंग के सुचारू न होने के बारे में भी जानकारी मांगी और इसकी राह में आ रही दिक्कतों को तुरंत दूर कराने को कहा। बाद में उन्होंने बालिका निकेतन का निरीक्षण भी किया।