बच्चे भरेंगे शिक्षा की उड़ान.. विभाग चला रहा अभीयान..

बच्चे भरेंगे शिक्षा की उड़ान..
विभाग चला रहा अभीयान..

सर्व शिक्षा अभीयान ने आयोजित की विज्ञान प्रदर्शनी..

बच्चों ने दिखाया हुनर..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर के साथ संदीप वर्मा की रिपोर्ट..

19/2/2022
बक्सर में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा आज दुसरे दीन भी विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञान भवन कवलदह तालाब में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया..आपके बता दे कि बक्सर जिले में जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतू कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है..अभीयान विश्वामित्र और पुस्तकालयों के निर्माण के साथ ही अब विभागों को भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिऐ योजनाबद्ध तरिके से कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें प्रेरित किया जा रहा है..।

AbhiyanBiharBuxarSiksha