विभिन्न जिलों की 400 नियोजन इकाइयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द, मामले की जांच व दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

विभिन्न जिलों की 400 नियोजन इकाइयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द कर दी गई है। निर्णय तब लिया गया जब इन इकाइयों में गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं। अब यहां नये सिरे से नियुक्ति की प्रक्रिया चलेगी। सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पूरे मामले की जांच और दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने कहा है कि गड़बड़ी करने वाली पंचायत के प्रतिनिधि हों, पदाधिकारी हों या खुद अभ्यर्थी, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सबसे अधिक ग्राम पंचायत की नियोजन इकाइयों में गड़बड़ी मिली है। इनमें मुजफ्फरपुर और शिवहर समेत कई जिले की नियोजन इकाइयां शामिल हैं। कुल 4800 नियोजन इकाइयों में नियुक्ति प्रक्रिया चली, जिनमें 4400 में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।

bihar News