सिल्वर स्क्रीन पर पहुंची आरा की बहू, गुरुवार को दिखेगी KBC में !

सिल्वर स्क्रीन पर पहुंची आरा की बहू, गुरुवार को दिखेगी KBC में !

सिल्वर स्क्रीन पर पहुंची आरा की बहू, गुरुवार को दिखेगी KBC में !

Special report

आरा,6 सितंबर (ओ पी पांडेय). टेलीविजन के सिल्वर स्क्रीन पर आरा की बहू ने अपनी पहुँच बना ली है और गुरुवार को केबीसी के प्रसारित होने वाले एपिसोड में दिखेगी. टेलीविजन के सबसे गेम शो में भोजपुर की बहू ने हॉट सीट पर अपना कब्जा जमा भोजपुर को गौरान्वित किया है.

करोड़पति बनने की हसरत रखने वाले लोगों के लिए भोजपुर की यह बहू एक प्रेरणा स्त्रोत बनेगी. कौन बनेगा करोड़पति ने लाखों लोगों के सपनो को पंख दिया. इस सपनो के उड़ान में कई लोगों का सपना पूरा हुआ तो कई लोग वहां तक पहुँचते-पहुंचते रह गए. केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचना नींद में देखते हुए सपने का पूरा होना जैसा है और इस सपने को पूरा किया है भोजपुर निवासी रजनी मिश्रा ने.
रजनी आरा के पकड़ी मुहल्ले के रहने वाले गोपाल तिवारी की पत्नी है जो फिलहाल RITES में एक सीनियर इनिजिनियर हैं वर्तमान में वे दुर्गापुर में रहते हैं. रजनी भी अपने पति और दो बच्चों के साथ लगभग पांच सालों से वही रहती हैं. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से मनोविज्ञान में मास्टर और B.Ed की डिग्री हासिल करने वाली रजनी अपने इस सफलता के पीछे अपने पति का हाथ बताती हैं. वे कहती हैं कि अगर हर कदम पर साथ देने वाला जीवनसाथी न होता तो वे आज अपने सपने को साकार नही कर पातीं. उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल से वे KBC के लिए ट्राई कर रही थीं लेकिन सफलता नही मिल पा रही थी. इस बीच उन्होंने पढ़ाई को जारी रखा और फिर इस साल के प्रयास ने उन्हें हॉट सीट पर पहुँचा दिया. उन्हें ऑडिशन के लिए कोलकाता बुलाया गया. ऑडिशन के बाद सबसे कम समय मे जवाब देकर रजनी मिश्रा ने केबीसी के हॉट सीट पर अपनी जगह सुनिश्चित की.

रजनी हॉट सीट तक पहुंच गई है जिसकी खुशी पूरे भोजपुर ही नही बल्कि बिहार वासियों को है. लेकिन सबकी आंखे अब गुरूवार को प्रसारित होने वाली एपिसोड पर है क्योंकि सबके आँखों का सपना अब रजनी ही है जो भोजपुर का प्रतिनिधित्व कर रही है. सबकी धड़कने तेज हो गयी है. सब यह जानने के लिए बेचैन हैं कि रागनी करोड़पति बन पाती है या नही?

गुरुवार को दिखेगी KBC में !सिल्वर स्क्रीन पर पहुंची आरा की बहू