आज मिथिला नगरिआ..निहाल सखीआ.. चारों दुल्हा में बड़का कमाल सखिआ..

आज मिथिला नगरिआ..निहाल सखीआ..
चारों दुल्हा में बड़का कमाल सखिआ..

निकली भव्य राम बारात..भक्ति भाव में डूबा शहर…

सिताराम विवाह महोत्सव में जुटी भारी भीड़..

विवाह में शामिल होने मिथिला और अयोध्या से भी पंहुचतें है संत..

 

बक्सर में चल रहे श्री सीताराम विवाह महोत्सव में आज छठवें दिन पारंपरिक रूप से हल्दी मटकोर एवं बारात निकालने की परंपरा निभाई गई ..वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार आज सभी
अनुष्ठानों को श्री सीताराम विवाह महोत्सव के प्रांगण में पुरा किया गया..बक्सर में चल रहे 52वें सियपिय मिलन महोत्सव में नया बाजार सीताराम आश्रम से निकले भव्य श्री राम बारात की शोभा यात्रा ने काफी देर तक नगर भ्रमण किया एवं नगर वासियों ने जमकर बारात की अगुवाई की भक्ति रस में डूबा पुरे नया बाजार गावं में दरवाजे पर रंगोली और कलश स्थापित कर बाराथत का स्वागत किया गया..वही नया बाजार स्थित सीताराम आश्रम में आज छठे दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे एवं रासलीला एवं कथा का श्रवण किया …आपको बता दें कि बक्सर में होने वाले इस भव्य धार्मिक आयोजन को 1962 में परमपूज्य श्री खाकी बाबा सरकार ने शुरू किया था.. जिसके बाद उनके शिष्य साकेत वासी नारायण दास भक्त माली जी महाराज जिन्हें लोग मामा जी भी कहते हैं उन्होंने इस परंपरा को आगे बढ़ाया और बक्सर में इस कार्यक्रम को वृहद रूप दिया जहां देश-विदेश से संतो पहुंचने लगे और महोत्सव की ख्याति दिनों दिन बढ़ती गयी… मामा जी के परलोक गमन के बाद वहां के संत महंत श्री राजाराम शरण दास जी महाराज अब इन परंपराओं का निर्वहन करते हैं और 9 दिनों तक चलने वाले विवाह महोत्सव में सभी अनुष्ठानों को पूरा किया जाता है आज भव्य बरात नया बाजार से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए देर रात आश्रम में पहुंची..

BiharBuxarSiraramVibha