बिहार की जनता ने स्मार्ट मीटर को किया एक सिरे से खारिज : संजीव झा


बिहार की जनता ने स्मार्ट मीटर को किया एक सिरे से खारिज : संजीव झा

पटना—आम आदमी पार्टी (आप) के बिहार प्रभारी सह दिल्ली के विधायक संजीव झा ने बिहार सरकार पर आम लोगो पर आर्थिक बोझ बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में घर घर लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर से जनता परेशान है। अब उनकी बिजली का बिल 30 प्रतिशत तक ज्यादा आने लगा है। यही कारण है कि बिहार की जनता ने स्मार्ट मीटर को एक सिरे से खारिज कर दिया है।संजीव झा ने कहा कि एक ओर जहॉं बिहार की जनता अन्य विकसित राज्यों से भी ज्यादा बिजली दर पर भुगतान कर रही है वहीं दूसरी ओर स्मार्ट मीटर के कारण उन्हें अपनी बिजली खपत से कई गुना अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। उन्होंने बिहार सााजिक अंकेक्षण द्वारा हाल ही में कराये गए एक महत्वपूर्ण सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में 47 प्रतिशत लोगों का यह मानना है कि उनके घरों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनके बिजली के बिलों में 30 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया है।उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटरों के खराबी के चलते अधिक बिल से परेशान उपभोक्ताओं को पावर कॉर्पोरेशन के दलालों से मिलकर अपनी बिजली बिलों में सुधार कराना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का यह भी आरोप है कि बिजली दफ्तरों में बिल सुधार कराने जाने पर कोई सुनवाई नहीं होती है।उन्होंने बिहार सरकार से स्मार्ट मीटर के इंस्टॉलेशन में हो रही अनियमितता की जांच कराने तथा स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को मीटर लगाने के पश्चात् उन्हें मीटर की गुणवत्ता प्रमाण पत्र देने की मांग की है।

AAPBiharSmart meter