बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सोमवारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने उमानाथ घाट का किया निरीक्षण
बाद
अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के साथ कल सावन माह के प्रथम सोमवारी के अवसर पर उमानाथ मंदिर परिसर मे श्रद्धालुओं के भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया तथा मंदिर परिसर एवं मंदिर परिसर के आस पास श्रद्धालुओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। साथ हीं श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से उमानाथ गंगा तट पर किए गए बैरिकेटिंग का जांच किया गया। सावन माह के अवसर पर सोमवारी को उमानाथ मंदिर परिसर में भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसर में एवं घाट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है । इसके अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंगा घाट पर नाव, नाविक, गोताखोर, आपदा मित्र तथा एस डी आर एफ की प्रतिनियुक्ति मोटर