बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
एसपी ने लगाया जनता दरबार
बाढ बिहार पुलिस के पुलिस महानिदेशक ने यह आदेश निकाला की जिले के सभी एसपी अपने अधीनस्थ थाना क्षेत्र में सप्ताह में 2 दिन जनता दरबार लगाएंगे। इसी करीब में पटना जिले के ग्रामीण एसपी अपराजिता लोहान ने बाढ थाने में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में दर्जनों लोग उपस्थित हुए और अपनी फरियाद सुनाइए। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक थाना अध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे। 15 फरियादी ने आवेदन दिया जिसकी सुनवाई की गई जमीन से जुड़े मामले सीईओ और थाना अध्यक्ष के द्वारा देखा गया और मामला नहीं सलटने पर उसे एसडीएम और पुलिस उपाधीक्षक के पास सुलझाने के लिए भेज दिया या। वही दो तीन माह पहले जो केस हुआ उसके से जो लोग संतुष्ट नहीं थे। उसके अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिया गया है। जमीन से जुड़े मामले जो पेंडिंग थे जो असामाजिक तत्व कब्जाधारी के विरुद्ध 126 की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
बाइट अपराजिता लोहान ग्रामीण एसपी