स्टंट करते युवा प्रशासन लापरवाह

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

स्टंट करते युवा प्रशासन लापरवाह

बाढ उत्तरायणी गंगा तट पर बसे उमानाथ धाम में चौथी सोमवारी पर गंगा स्नान करने आए युवक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि गंगा उफान पर है। उसके बावजूद भी ये युवा अपनी जान जोखीम में डालकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। बता दे की आए दिन इस घाट पर डूबने की घटना लगातार होती है। उसके बाद भी यह युवा अपने हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। स्टंट करने वाले युवा को कोई रोकने वाला नहीं है। वहीं प्रशासन भी लापरवाह दिख रही है। अगर कोई घटना होती है ।तो सारा दोष प्रशासन पर ही थोपते हैं। अपना हरकत नहीं दिखता।

स्टंट करते युवा प्रशासन लापरवाह