पटना में 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर महिला ने मंगलवार को अपने ही घर में पंखे में लटक कर सुसाइड कर लिया है ۔प्रीति शर्मा पटना सिटी के चौक थाना इलाके लाल इमली अपने ही घर रह रही थी۔۔पिछले 1 माह पूर्व क़रीब प्रीति शर्मा के पति ने भी भी सुसाइड कर लिया था जिसके बाद प्रीति शर्मा डिप्रेशन में थी ۔۔और मंगलवार को पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली ۔۔परिजनों ने चौक थाना को सूचित किया के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ۔सब इंस्पेक्टर प्रीति शर्मा के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है ۔۔2018 बैच की सब इंस्पेक्टर प्रीति शर्मा बेगूसराय जिले में बरौनी थाना में सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर तैनात थी ۔۔चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्त ने बताया कि मंगलवार की शाम परिजनों से सूचना मिली सुसाइड कर लेने की जिसके बाद घर के सदस्य और आसपास के लोगों के सामने घर का दरवाजा तोड़ दिया गया जिसके बाद मालूम चला कि पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है ۔۔जिसकी पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम से करवाई जा रही है ۔۔और पूरे मामले की मनोवैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है ۔۔