शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के डेब्यू की चर्चा जोरों पर है। हर किसी की नजरें उनपर और उनकी फिल्मों की च्वॉइस पर टिकी हुई है। ऐसे में कई अफवाहें भी उड़ाई गई थी कि सुहाना खान कोई डेब्यू शूट कर रही हैं। काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सुहाना खान को जोया अख्तर के फिल्म में काम करने का मौका मिला है।
जोया अख्तर सुहाना के साथ-साथ दो और स्टारकिड्स को लॉन्च करने वाली हैं। इस फिल्म की कास्टिंग में सबसे पहले जोया ने सुहाना खान का ही नाम फाइनल किया था। आपको बता दें कि इस फिल्म की स्टोरी पॉप्युलर आर्ची कॉमिक्स पर बेस्ड है।