बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगी कल्याण समिति समिति का गठन
बाढ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहली बार राज्य के सभी अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया है। इसके पूर्व में अनुमंडल अस्पताल द्वारा ही रोगी कल्याण समिति का गठन होता था। जिसके अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी पदाधिकारी होते थे और उपाध्यक्ष अस्पताल उपाधीक्षक हुआ करते थे ।और कई बुद्धिजीवी लोग इसके सदस्य हुआ करते थे। लेकिन अब पहली बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 सदस्यी रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया है जिसमें राजनीतिक दल एवं सामाजिक कार्यकर्ता को शामिल किया गया है इसी कडी में जदयू के चिकित्सा परकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार को भी शामिल किया गया है। इन सभी सदस्यों का काम अस्पताल में मरीज को किसी तरह की परेशानी ना हो जो सुविधा है वह मरीज को मिले इन्हीं सब की निगरानी का दायित्व इन लोगों पर है कौशलेंद्र कुमार दंत चिकित्सक भी हैं और राजनीति के कार्यकर्ता भी है।