स्वच्छता पखवाड़ा 2025: बिहार में भारत पेट्रोलियम द्वारा स्वच्छता एवं जन-जागरूकता की अनूठी पहल
BPCL द्वारा बिहार के शहरी और ग्रामीण इलाकों में इस अभियान को जन-सहभागिता के माध्यम से व्यापक रूप से क्रियान्वित किया गया। इस पखवाड़े में स्वच्छता से जुड़ी कई रचनात्मक, सहभागी और सामुदायिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिससे समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया गया।
मुज़फ्फरपुर के धरहरवा गाँव में हुआ विशेष स्वच्छता कार्यक्रम- स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 14 जुलाई 2025 को मुज़फ्फरपुर जिले के धरहरवा गाँव स्थित धरहरा हाई स्कूल में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो इस अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी रहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत पेट्रोलियम, बिहार एवं झारखंड की सीनियर मैनेजर (HR) श्रीमती नितीश भारती रहीं। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और अपने संबोधन में स्वच्छता को जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की।
इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ की गईं: पूरे गाँव में 20 सोलर लाइट्स की स्थापना, जिससे ग्रामीणों को रात्रि में बेहतर प्रकाश व्यवस्था मिली और सुरक्षा ; विद्यालय में RO वॉटर प्यूरिफायर की स्थापना; डस्टबिन वितरण कर कचरा प्रबंधन की सुविधा; स्वच्छ भारत अभियान पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन; पाँच श्रेष्ठ चित्रों को पुरस्कार स्वरूप सम्मानित किया गया;
विद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण
पुस्तकालय में भी पहुँचा स्वच्छता का संदेश- कार्यक्रम के उपरांत गाँव के युवाओं के अनुरोध पर, पंचायत भवन में संचालित ‘भारती पुस्तकालय’ में भी RO वॉटर प्यूरिफायर स्थापित किया गया। पुस्तकालय परिसर में डस्टबिन वितरण और वृक्षारोपण जैसे कार्य भी किए गए, जिससे यह अभियान विद्यालय से आगे बढ़कर समुदाय की साझा जिम्मेदारी बन गया।
राज्यभर में स्वच्छता गतिविधियाँ – जनभागीदारी से जनजागरूकता तक- बिहार के अन्य जिलों में भी स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ किए गए, जिनमें प्रमुख हैं: वृक्षारोपण कार्यक्रम; विद्यालयों में स्वच्छता आधारित प्रतियोगिताएँ (निबंध, चित्रकला, भाषण); “नो टू प्लास्टिक” अभियान; डस्टबिन एवं स्वच्छता किट वितरण; साई अभियान, जन-जागरूकता रैलियाँ, नुक्कड़ नाटक इत्यादि; सफलता की कुंजी: मजबूत नेतृत्व और सामुदायिक सहभागिता
Balajee Sewa Sansthan द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के कार्यकारी निदेशक श्री अवधेश कुमार के मार्गदर्शन में उनकी टीम और स्थानीय स्वयंसेवकों ने उल्लेखनीय योगदान दिया। उनकी सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम प्रभावशाली एवं जन-उन्मुख सिद्ध हुए।