रसूख के दिखावे में…तमंचे पर डिस्को…

रसूख के दिखावे में…तमंचे पर डिस्को…

बारातों में नहीं रूक रही हर्ष फायरिंग

खतरों को न्योता देता दिखावा..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
20/2/2022

 

सूबे में आयोजनों में हर्ष फायरिंग की घटना कोई नहीं है..रसूख और दिखावे के चक्कर मे आये दिन ऐसी घटनाऐं होती है और लोगों को जान माल का भी नुकसान उठाना पड़ता है..बक्सर जिले में भी दिखावे का यह शोक अब जानलेवा साबित हो रहा है..जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवनी गांव में बारात के दौरान नाच देखने के क्रम में हुई हर्ष फायरिंग में एक 17 वर्षीय किशोर घायल हो गया..जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया और वहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया है. ..इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है हालांकि, अब तक इस मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी है.
घटनाके बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पवनी गांव निवासी श्रीमन नारायण सिंह की पुत्री की शादी कैमूर जिले के बड्डा गांव में हो रही है. जहां से बारात आई हुई थी. बारात के मनोरंजन के लिए नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. नाच कार्यक्रम के दौरान ही हुई हर्ष फायरिंग में स्थानीय निवासी लक्ष्मण कुमार के 17 वर्षीय पुत्र पवन कुमार को गोली लग गई. गोली उनके पैर में लगी हुई है. चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अन्यत्र ले जाने की सलाह दी, जिस पर परिजन घायल को लेकर वाराणसी चले गए. आपको बता दें कि सरकार के तरफ से रोक के वाबजूद भी लोग शादी व्याह में हथियारों का खुल कर प्रयोग कर रहे है और दुर्घटनाओं को न्योता देने से बाज नहीं आ रहे है..।

BiharBuxarTamanche per disco