तीन दिन पूर्व हुई हत्या मामले में एक नामजद आरोपी गिरफ्तार आरोपी

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
तीन दिन पूर्व हुई हत्या मामले में एक नामजद आरोपी गिरफ्तार आरोपी
बाढ तीन दिन पूर्व आपसी रंजिश में जल गोविंद गांव में गोलीबारी हुई थी जिसमें धर्मवीर पासवान नामक युवक को गोली लगी थी। धर्मवीर पासवान को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से गुस्सा आए परिजन सड़क जाम कर अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मृतक धर्मवीर के भाई के द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध आवेदन थाने में दी गई थी। पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में एक नाम जद अभियुक्त धीरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि शेष बचे चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही बाकी बचे अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बाइट आनंद कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक

तीन दिन पूर्व हुई हत्या मामले में एक नामजद आरोपी गिरफ्तार आरोपी
Comments (0)
Add Comment