तीन दिवसीय अमृत महोत्सव का उद्घाटन

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट तीन दिवसीय अमृत महोत्सव का उद्घाटनबाढ़ ।बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के मैदान में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने किया ।उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के जरिए लोगों को स्वतंत्रता संग्राम एवं केंद्र सरकार की गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है। देश में विकास का काम तेजी से हो रहा है। इससे समाज में परिवर्तन हो रहा है। इस मौके पर अपर एसडीएम राजेश कुमार, डीसीएलआर अनिल आर्य, मुख्य पार्षद संजय कुमार, उप मुख्य पार्षद लीला देवी, सूचना मंत्रालय के पदाधिकारी पवन कुमार सक्सेना, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया।

तीन दिवसीय अमृत महोत्सव का उद्घाटन