गैंगरेप के दौरान मोबाइल पर गाने बजाते रहे आरोपी ,जान से मारने की धमकी देकर ट्रेन में बिठाया

राजधानी पटना के हाईप्रोफाइल होटल में महिला एंकर से गैंगरेप के दौरान आरोपी अपने मोबाइल पर गाने बजा रहे थे। कमरे में एंकर के साथ करीब दो घंटे तक दरिंदगी का खेल चलता रहा। और इस

LIVE INDIA CITYDESK -राजधानी पटना के हाईप्रोफाइल होटल में महिला एंकर से गैंगरेप के दौरान आरोपी अपने मोबाइल पर गाने बजा रहे थे। कमरे में एंकर के साथ करीब दो घंटे तक दरिंदगी का खेल चलता रहा। और इस दौरान वह खुद को बचाने के लिए लगातार चीख-पुकार मचाती रही लेकिन आरोपियों के मोबाइल के गानों और होटल में उस वक्‍त हो रही तीन शादियों में बज रही शहनाई और डीजे के शोर में उसकी आवाज दब गई। गैंगरेप के बाद दोनों आरोपियों ने एंकर को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला एंकर का आरोप है कि पटना में रहकर इंटरटेनमेंट कंपनी चलाने वाले मुजफ्फरपुर के हर्ष और विक्रांत केजरीवाल ने उसके साथ दरिंदगी की। बता दे की होटल में एक इवेंट कराने के लिए हर्ष से उसकी 40 हजार में डील तय हुई थी। एडवांस में कुछ नहीं मिला था। कोलकाता से पटना आने व जाने के लिए हर्ष ने उसके खाते में गूगल पे के जरिए दो हजार रुपये भेजे थे। 2/3 जुलाई की रात करीब 1 बजे पेमेंट देने के बहाने हर्ष ने कमरा खुलवाया। उनके पीछे विक्रांत केजरीवाल भी कमरे में घुस गया। पहले दोनों पेमेंट देने की बात कहकर उसे बातों में उलझाया। बाद में विक्रांत ने अंदर से कमरा बंद कर दिया और मोबाइल पर जोर-जोर से गाना बजाने लगे। एंकर कुछ भी समझ पाती कि दोनों ने जोर जबरदस्ती शुरू कर दी।

 

रात करीब 1 से 3 बजे तक दोनों ने बारी-बारी से दरिंदगी की।इसके बाद दोनों आरोपी, एंकर को होटल से कार में बिठाकर सीधे पटना जंक्शन लाये और ट्रेन में बैठा दिया। ट्रेन खुलने के बाद ही दोनों आरोपित वहां से गए। गैंगरेप पीड़ि‍ता ने कहा कि दोनों लड़कों ने उसे धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे।हालाकि पीड़िता तीन जुलाई को पटना जंक्शन से हावड़ा पहुंची और 4 जुलाई को जाधवपुर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करवाई। बंगाल पुलिस ने केस को पटना के गांधी मैदान थाने को ट्रांसफर कर दिया है। लेकिन महीनों बाद भी पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस बीच 17 जुलाई को गांधी मैदान थाना पुलिस ने फोन से बात कर पीड़िता का बयान दर्ज किया है। पीड़िता 29 जुलाई को कोलकाता से पटना पहुंची जहां कोर्ट में उसकी पेशी हुई। पीड़िता ने कोर्ट में दिए अपने बयान में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप दर्ज करवाया। उधर, गांधी मैदान थाना पुलिस का दावा है कि पुलिस जल्‍द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। उन्‍हें पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम मुजफ्फरपुर भी गई थी। फिलहाल दोनों फरार चल रहे हैं। घटना के बाद से ही दोनों आरोपियों के मोबाइल भी बंद हैं।

 

 

 

anchorcrimegang rapehotelKOLKATALIVE INDIA CITYPatnaRAPE NEWSrape victim